Sep 5, 2014

Best Hindi Shayari

0


इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है

------------------------------------------------------

दिल मे एक शोर सा हो रहा है.
बिन आप के दिल बोर हो रहा है.
बहुत कम याद करते हो आप हमे.
कही ऐसा तो नही की
ये दोस्ती का रिस्ता कंज़ोर हो रा है.
------------------------------------------------------
माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही….
पर ये सच के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही..

-------------------------------------------------------





Related Posts:

  • Best love Shayari तुम मेरे हो इस बात में कोई शक नहीं… पर तुम किसी और के नहीं होगे ‘ बस इस बात का यकीन दिला दो…☝�� … Read More
  • Heart Touching Hindi Shayari  बेबसी की शायरी करने वाले दो ही तरह के होते है या तो ठुकराए हुए , या फिर अपनाए हुए ‪ ‬ खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में , लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.....!!! … Read More
  • Best Friendship Hindi Shayari अपनी जिंदगी के अलग असूल हैं, यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं, हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी, अगर यार कहे, यह मेरे बिछाए हुए फूल हैं.   … Read More
  • Best Hindi Shayari ‪ ‬  ये दुनियाँ ठीक वैसी है जैसी आप इसे देखना पसन्द करते हैं। यहाँ पर किसी को गुलाबों में काँटे नजर आते हैं तो किसी को काँटों में गुलाब। … Read More
  • True Love Shayari ‪ ‬ तू साथ चले तो शायद कोई मंजिल आ मिले.., वरना तो ये रास्ते मुझे पहचानते ही नहीं.....!! … Read More

0 comments:

Post a Comment