Sep 22, 2014

Husband Wife Joke In Court

0


पति पत्नी अदालत में तलाक का मुकदमा लड़ रहे होते हैं।
पर अदालत एक सवाल पर आकर एकमत नहीं हो पाती कि बच्चे का संरक्षण किसे दिया जाए।
अपनी दावेदारी साबित करने के लिए पत्नी कहती है," जज साहब मैं नौ महीने तक बड़ी तकलीफे झेल कर इस बच्चे को अपनी कोख में रखा है इसलिए इस पर मेरा हक़ बनता है।
पत्नी की बात सुन जज पति की तरफ देखता है और पूछता है, "तुम कुछ कहना चाहते हो?"
जज की बात सुन पति अपनी कुर्सी से उठता है और कहता है, " जज साहब मैं कोलड्रिंक की मशीन में एक रुपया डालता हूँ और उसमे से एक बोतल कोलड्रिंक निकल कर आती है, तो बताइये की वो कोलड्रिंक किसकी हुई मेरी या मशीन की?
यह सुन कर पत्नी तपाक से जवाब देती है, " जज साहब बर्तन मेरा ...दूध भी मेरा ....और उसमे दही जमाने के लिए दो बूँद खट्टा डालने से दही बना तो दही किसका?
पत्नी की बात सुन पति जवाब देता है,"जज साहब टाईपराइटर में कागज़ मैंने डाला, बटन दबा-दबा कर मेहनत की मैंने, फिर चिठ्ठी किसकी मेरी या टाईपराइटर की?
दोनों की बात सुन सुन कर जज परेशान हो जाता है और झुंझला कर बोलता है,"अगर तू चिठ्ठी हाथ से ही लिख लेता तो यह नौबत ही नहीं आती।....

Related Posts:

  • Gair Mard Se Baat Funny Joke 1 औरत ने 5 साल के बच्चे कोसिगरेट पीते देखा तो बच्चेसेकहा:." क्या तुम्हारे पेरेंट्स को मालूम है कीतुम सिगरतते पीते हो ??.... ..बच्चा:" धुवा छोड़तेहुए,,,... मोहतरमा ! क्या आपके शोहर कोमालूम है कीआप एक गैर मर्द से बाते कररही ह… Read More
  • Real Tension Husband Wife Joke Hindi रियल टेंशन पती बीवी से: हमारा बच्चा यही से बाहर आयेगा, है ना? बिवी मुस्कुराते हुवे: हां, लेकीन तुम झाको मत, अभी नजर नही आयेगा, बहुत छोटा छेद है." पती:"यार, फिर भी देखने दे ना", पती ने छेद मे से झांका, पर कुछ नजर नही आय… Read More
  • Last Seen On Whatsapp 1 Minute Ago Joke ये एकदम खास है....एक औरत अपने पति को रसोईघर से बर्तन धोने में मदद के लिए पुकार रही थी,पर उसे कोई जवाब नहीं मिला।जब वह अपने पति को देखने बेड रूम में गयी तो पति थक कर अपने ऑफिस के फाइलों के ऊपर सोया हुवा था।वो उसके पास गयी और… Read More
  • New Whatsapp Hindi Jokes एक तेरी ना से तंग आकर इस्तीफ़ा देने चला है दिल; कोई इसे समझाये कि प्यार में यूँ केजरीवाल - केजरीवाल नही खेलते। . . हल्की सी बारिश, मस्त हवा और उसकी याद... सितम्बर, तू तो दिसम्बर से ज़ालिम निकला… Read More
  • Best Funny Tension Jokes In Hindi टैंशन जोक एक बहुत सुंदर लडकी ने आपसे कार मै लिफट मांगी.. ��रासते मे उसकी तबियत खराब हो गयीआप उसे हाॅसपिटल ले गयेडाॅकटर बोला:मुबारक हो आप बाप बनने वाले हैंलो साला हो गयी टेंशनआप बोले मैं इसका बाप नहीं हूं...लडकी बोल… Read More

0 comments:

Post a Comment